www.cnindia.in

become an author

03/01/2025 1:40 am

अचानक नीचे टूटकर गिरा बिजलीतार, युवक करंट से झुलसा

थाना दिल्ली गेट इलाके के शाह जमाल ईदगाह के सामने बिजली के खंभे से बिजली का तार टूट कर नीचे गिर गया, जहां नीचे पिशाब कर रहे एक युवक पर आ गिरा जिसके कारण युवक करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और तत्काल जानकारी पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। युवक को आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद शनिवार की दोपहर जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने जानकारी प्राप्त कर युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। गंभीर रूप से झुलसे युवक जगदीश प्रसाद पुत्र हजारीलाल ने बताया कि वह जनपद हाथरस का रहने वाला है और अलीगढ़ में अपनी बहन के घर हरदुआगंज आया था। मेहनत मजदूरी करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है वहीं शनिवार की सुबह व मेहनत मजदूरी करने के लिए थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के शाह जमाल स्थित ईदगाह पर पहुंचा था।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table