थाना चडौस क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी संजय पुत्र प्रेमपाल सिंह अपनी मां भगवान देवी और पत्नी नीलम को साथ लेकर टैंपू में सवार होकर शुक्रवार की शाम अतरौली क्षेत्र के गांव गांव खेड़ा मियां की जांत करने के लिए टैंपू में सवार होकर अपने गांव से जा रहा था जैसे ही चंडौस से आगे गुजरा था कि तभी सामने से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को और एंबुलेंस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस में डालकर तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए यहां से तीनों की हालत को देखते हुए इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने मेडिकल रेफर कर दिया मेडिकल से भी रेफर कर दिया तीनों का उपचार कहीं निजी हॉस्पिटल में चल रहा है घटना की जानकारी समय पाल सिंह ने दी मियां बाबा की जात करने के लिए गांव खेड़ा अतरौली जा रहे थे मेरे परिवार के लोग सभी सामने से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।