सुल्तानपुर.. ब्लॉक दुबेपुर के ग्राम पंचायत दादूपूर में रोड के बगल बिना किसी खौफ के तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है. इनको ना तो किसी का खौफ है और ना ही शासन की डर है. मनरेगा जैसी महत्वकांक्षी योजना जो गरीबों के लिए बनाई गई है उनके निवाले पर डाका डाला जा रहा है और सरेआम शासन की धज्जियां उड़ाई जा रहीहै,अगर इसी तरह से प्रत्येक गांव में तालाब की खुदाई जेसीबी से कर दी जाएगी तो गांव के गरीब मजदूर आखिर अपनी जीविका चलाने के लिए कहां जाएंगे. सरकार इसीलिए इस योजना का शुभारंभ किया था कि गरीब लोग अपने ही गांव में मजदूरी करेंगे और अपनी जीविका चलाएंगे लेकिन उसके बाद भी ग्राम प्रधान तथा ब्लॉक अधिकारी खौफ नहीं खा रहे हैं. इसकी जानकारी जब खंड विकास अधिकारी दुबेपुर को दी गई उनके द्वारा बताया गया कि हम मना कर रहे उसके बावजूद भी काम नहीं रुका दोबारा फिर जानकारी लेना चाह गया वीडियो दुबेपुर से तो उनके द्वारा मोबाइल बंद कर दिया गया. मौज मस्ती से जेसीबी मशीन वाला खुदाई कर रहा है. ग्रामीण लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं. सच कहा गया है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस. आखिर यह जबरदस्ती कब तक चलती रहेगी साहब