रात करीब बारह बजे बस हाईवे पर यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकी। इसके बाद आगे जैसे ही रवाना हुई। तभी रात एक बजे मडराक क्षेत्र में गांव पडियावली के सामने चालक को झपकी आने पर बस पलटते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी,दिल्ली-कानपुर हाईवे बाईपास पर मडराक क्षेत्र में मंगलवार रात दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस चालक को झपकी आने पर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फर्रुखाबाद डिपो की बस मंगलवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड से फर्रुखाबाद जाने के लिए रवाना हुई। रात करीब बारह बजे बस हाईवे पर यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकी। इसके बाद आगे जैसे ही रवाना हुई। तभी रात एक बजे मडराक क्षेत्र में गांव पडिय़ावली के सामने चालक को नींद की झपकी आने पर बस पलटते हुए सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान फर्रुखाबाद घूमना चौराहा निवासी युवती मेघा पुत्री राजकुमार की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन अन्य यात्री जख्मी हो गए। जिन्हें पास के ही नर्सिंग होम भेजा गया। घायलों में वंश, शुभ थामन आदि शामिल हैं। इधर, मृत युवती के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार को सौंप दिया।