शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्राचीन शिव मंदिर शंकरानंदपुरी में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें लोग आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों से लाभांवित हुए। यज्ञ में शिवपूजन के साथ गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य श्रीराम शर्मा व गायत्री का पूजन किया गया। मुख्य यजमान एलबीके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल व कृष्णा अग्रवाल रहे। आचार्य हरेंद्र शास्त्री ने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन का सार ज्ञान अर्जित करना है। संसार में माता-पिता का सर्वोच्च स्थान है। संतान माता-पिता की सेवा करें यही उनका धर्म एवं कर्तव्य है। मुख्य यजमान ने कहा कि समाज में व्याप्त अनीति, अन्याय, भ्रष्टाचार का आचार्य श्रीराम शर्मा ने एक सूत्र दिया है, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। इसी सूत्र में सुनहरा संसार बसा है। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में निरंजन लाल, मनोज, सविता, प्रेमपाल कुशवाह, दिलीप अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, गेंदालाल आचार्य, मोनू, हेमू आदि थे।