अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव धारा गढी मैं हरियाणा तथा यूपी की जमीन को लेकर बर्षो से चला रहा है विवाद,हरियाणा तथा यूपी के किसानों में 50 हेक्टेयर भूमि का दोनों राज्यों में चल रहा है यमुना की धारा गढी जमीन का यूपी तथा हरियाणा का मुकदमा चंडीगढ़ हाई कोर्ट में विचाराधीन,हरियाणा तथा यूपी की जमीन का फैसला जुलाई के अंत तक आने जताई जा रही है आशंका राज्यों के किसानों को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं,अलीगढ़ .जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा देहातों में स्थिति को देखते हुए धारा 144 लगाई गई,जिला प्रशासन ने अति संवेदनशील इलाके को देखते हुए पीएससी तथा पुलिस की बॉर्डर पर की गई व्यवस्था,किसानों का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल मे यूपी के किसान हरियाणा प्रशासन पर जमीन से भगाने का लगा रहा है आरोप है
Author: cnindia
Post Views: 2,594