www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 6:25 pm

Search
Close this search box.

रेल मार्ग दोहरी करण को लेकर प्रशासन ने चलाया सघन अभियान

मसौली, बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या रेलवे मार्ग के दोहरीकरण को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे और जिला प्रशासन की टीम ने रेलवे की भूमि का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। बुलडोजर चलाकर रेल तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी।

अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर ने ढहाए कई आशियाने

मंगलवार को रेलवे विभाग के एक्सईन राकेश कुमार पांडेय, राहुल जावेरेलाल, नायब तहसीलदार केपी सिंह, राजस्व निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र वर्मा की अगुवाई में आरपीएफ एव स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में सफदरगंज रेलवे क्रासिंग से मुश्कीनगर के बीच रेलवे की जमीन पर बनी दुकानो व घरो को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने का काम तय समय पर शुरु हुआ। इसकी शुरुआत सुबह के करीब 10 बजे से किया गया। इससे पूर्व दुकानदारों तथा रेलवे की जमीन पर अवैध रूप कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी गई थी।
अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के कारण पूरे दिन  आसपास के इलाका में गहमागहमी का माहौल बना रहा। वहीं, इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table