राष्ट्रीय सेवा योजना, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा ब्लड बैंक, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, एएमयू के सहयोग से 15 जून 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनएसएस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ अरशद हुसैन, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, एएमयू ने बताया कि शिविर में कई कार्यक्रम अधिकारी, कार्यालय कर्मचारी और छात्र स्वयंसेवकों ने अपना रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों में डॉ. लामय बिन साबिर, राशिद इमरान अहमद खान, डॉ. मुजीबुर रहमान मजूमदार और नईम अहमद भी शामिल थे। ऑफिस स्टाफ सदस्यों में रक्तदान करने वालों में मती जेबा, जरीन मोइन, अकरम और राहुल शामिल रहे। रक्तदानदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Author: cnindia
Post Views: 2,286