बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड, बाराबंकी में फायर स्टेशन के निर्माण एवं विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं की प्रगति पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फायर के स्टेशन के निर्माण के लिए नामित कार्यदायी संस्था-उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम एवं अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों से हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० का किन्यावयन सुचारू रूप से किया जा रहा है एवं निवेशकों को निवेश सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन फीडिंग करने हेतु कार्यालय में स्थापित हेल्पडेस्क एवं दूरभाष के माध्यम से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
बैठक के दौरान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू के क्रियान्वयन एवं निवेश सारथी पोर्टल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये।बैठक में अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह, उपायुक्त उद्योग शिवानी सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक-यूपीसीडा, अग्निशमन अधिकारी सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, आईटीआई प्रधानाचार्य दीपक यादव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र उपाध्याय, एआर कापरेटिव श्रीमती साधना वर्मा, उद्यमी- विधु गुप्ता, पी.के. जैन, आनन्द कुमार जैन के साथ-साथ निवेशकगण उपस्थित रहे।