www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:50 am

Search
Close this search box.

रामनगर विकास खण्ड कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा

बाराबंकी। विकास खण्ड रामनगर का कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। यहाँ न तो घोटाले के आरोपियों पर कोई कार्रवाई होती है न ही घूस लेने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है और न ही यहाँ सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना दी जाती हैं

शौचालय घोटाले के बाद अब घूसकाण्ड में भी कोई कार्रवाई नहीं

पूरा मामला जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड रामनगर का है। जहाँ के ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे के मुंशी का घूस लेते वीडियो वायरल हो गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार रजिस्टर की नकल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिससे विकास खण्ड कार्यालय की खूब फजीहत हो रही है। इस संबंध में जब जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। यही हाल खण्ड विकास अधिकारी का भी रहा। इस विकास खण्ड से संबंधित आरटीआई का विकास खण्ड के अधिकारी-कर्मचारी जवाब भी नहीं देते। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास खण्ड किस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है।
इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मोहारी में बड़े पैमाने पर शौचालय घोटाला किया गया है। जिसकी जाँच में पुष्टि भी हो चुकी है। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव दोषी भी साबित हो चुके हैं। लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बल्कि अधिकारी कार्रवाई की फाइलों पर कुण्डली मार कर बैठे हैं। अब देखना यह है कि घूस मामले में अधिकारी कार्रवाई करते हैं या फिर इस फाइल पर भी कुण्डली मारकर बैठ जाएँगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table