अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश शासन महेश गुप्ता द्वारा सर्किट हाउस सभागार में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की गयी। उन्होंने कहा कि सूबे में बिजली की कमी नहीं है। उपभोक्ता अपना बिल जरूर जमा करें। जनसामान्य चोरी से बिजली जलाने वालों की जानकारी देकर अच्छे नागरिक का परिचय दें। अभियंता गड़बड़ी तत्काल दूर कराकर आपूर्ति बहाल करें। उद्योगों को रिकार्ड बिजली दी जा रही है। एसीएस ने वाणिज्यिक और तकनीकी मामलों की जानकारी लेते हुए राजस्व वसूली की भी समीक्षा की। अधीक्षण अभियंताओं से पूछा कि गड़बड़ी होने पर ठीक कराने में कितना समय लगता है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि छोटे फाल्ट आधे घंटे के अंदर ठीक करा दिए जाते हैं, लेकिन बड़े फाल्ट ठीक कराने में समय लगता है। एसीएस गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्धारित समय के अनुसार बिजली आपूर्ति करने के लिए लाइनलॉस कम करना आवश्यक है। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को समय से बिजली का बिल मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने या लाइन में फॉल्ट आने पर एसडीओ व जेई उपभोक्ताओं का फोन जरूर उठाएं। उपभोक्ताओं की शिकायत व समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें। बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाने वालों को कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए। कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार की बिजली नीति के मुताबिक जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है। रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मण्डल में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए।