मरीज ने अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि ऑपरेशन थियेटर में मरीज को ले जाकर डॉक्टर ने धमकाया। धमकाते हुए मरीज का वीडियो बना लिया। उसके बाद मरीज के तीमारदार मां को भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाने की कोशिश की। डॉक्टर पर ऑपरेशन के एबज में 10 हजार रूपए मांगने और गरीब मरीज द्वारा रूपए न देने पर परेशान करने और तीन बार ओटी में बुलाकर भी ऑपरेशन न करने का आरोप लगा है। सीएमएस ने शिकायत के आधार पर कमेटी गठित कर जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही। अलीगढ़ के महेंद्र नगर निवासी महेश गुप्ता पुत्र गोपाल बाबू गुप्ता के पैर में घुटने के नीचे इंफेक्शन से मवाद आ रहा है। मरीज महेश गुप्ता को मलखान सिंह जिला अस्पताल में 17 जून को वार्ड 4 के बेड 16 पर भरती किया गया। पैर के आपरेशन को लेकर मरीज महेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर एस के वार्ष्णेय ने ऑपरेशन के एबज में 10 हजार रूपए मांगे, पैसे न होने की कहने पर मरीज को तीन बार ऑपरेशन के लिए थियेटर में बुलाने के बाद भी ऑपरेशन नहीं किया। जब इस मामले को जिला अस्पताल की सीएमएस के संज्ञान में लाया गया, तो उससे क्रोधित होकर 28 जून को फिर ऑपरेशन करने के लिए मरीज को ओटी ले गया