गौरीगंज, कक्षा 10 की छात्रा से छेड़खानी के मामले में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी रसोइये विक्रम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्या मंजूलता सिंह और प्रवक्ता डा. लाल जी की संविदा सेवा समाप्त कर दी है।
29 अगस्त को छात्रा की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में रसोइए विक्रम ने छेड़खानी की थाी। छात्रा के बयान पर गौरीगंज थाने में दोषी रसोइए विक्रम के खिलाफ 354(क) और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही डीएम ने जांच के बाद दोषी पाए गए प्रभारी प्रधानाचार्या मंजूलता सिंह और प्रवक्ता डॉ लाल जी की सेवा समाप्त कर दी है। डीएम ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी का प्रकरण सामने आया था।
स्कूल की छात्राओं ने कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया था। मामले का संज्ञान में लेते हुए करवाई की गई है। जांच में प्रथम दृष्टया रसोईया दोषी पाया गया है। स्कूल में लापरवाही बरतने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रवक्ता की संविदा सेवा को समाप्त कर दिया गया है।