कोठी, बाराबंकी। नवाबगंज रजबहा नहर पर सिद्धौर क्षेत्र के डीहा रहीमपुर के पास पूरे मकनी गांव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी सिल्ट उठाने वाले दबंग ठेकेदार की मनमानी के चलते डंपर के ड्राइवर द्वारा चलाने की लापरवाही से नवाबगंज रजबहा पर बना पुल की रेलिंग फट गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देने के बाद भी ठेकेदार द्वारा अपनी दबंगई के बल पर काम नहीं बंद किया।जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मामला सिद्धौर क्षेत्र के नवाबगंज रजबहा की पटरी की सिल्ट उठाने वाले दबंग ठेकेदार की मनमानी के चलते देर रात तक सिल्ट की मिट्टी उठाने का काम किया जाता है। डंफरो का आना जाना लगा रहता है जिसके चलते पूरे मकनी गांव के पास नवाबंगज रजबहा पर बना पुल की रेलिंग खिसक गई है।जिसके चलते किसी भी समय खतरा हो सकता है पुल की रेलिंग टूटने से ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार इतना दबंग है की डंपर चालकों से इतना भी नहीं कहता है कि सही ढंग से चलाओ और तेजी से मोड़ इतनी तेज मोड़ते हैं पुल पर ठोकर मार कर रेलिंग को तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की गई की पुल की रेलिंग खिसक गई है। जो नहर की तरफ लटक गई और कभी भी राहगीरों और स्कूली छात्रों तथा वाहनों को कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
मनमाने तरीके से ठेकेदार द्वारा सिल्ट उठाने का काम किया गया है मानक से ज्यादा सिल्ट उठाई गई। क्षेत्रीय किसानों का कहना है ठेकेदार द्वारा जो मिट्टी उठाई गई है उसी के चलते जो नहर के अंदर मिट्टी पट गई थी। उसे भी नहीं हटाया गया। यदि नहर में पानी आएगा तो हम लोगों के खेत तक फसल की सिंचाई कैसे हो पाएगी इस पर अधिकारी कर्मचारी जरा से भी ध्यान नहीं दिया है और इतना ही नहीं नहर पटरी कटने की भी आशंका बनी हुई है।जिसके बाद मौके पर पहुंची अवर अभियंता अनुभव श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि यदि यह पुल की रेलिंग ठेकेदार से टूटी है तो बनवा देगा। नहर के अंदर की सिल्ट भी निकाल दी जाएगी। जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है की नौ जुलाई तक ही ठेकेदार को सिल्ट उठाने का ठेका मिला है। उसके बाद वह यहां से चला जाएगा। अगर नहर की सफाई नहीं हुई और टूटे हुए पुल की रेलिंग ठेकेदार द्वारा नहीं बनाई गई तो इसके जिम्मेदार कौन होगा।वही नहर विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा का कहना है की नवाबगंज रजबहा पर बना पुल पूरे मकनी के पास टूटने और नहर मिट्टी से पट जाने की मुझे कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा है तो ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।