अमेठी: गौरीगंज टांडा-बांदा हाईवे पर बरनाटीकर के पास परिवहन निगम की बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। दुर्घटना में बस पर सवार आठ में छह यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पुलिस ने पावर कॉर्पोरेशन के कर्मियों की मदद से तार को हटवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी
अयोध्या डिपो की अनुबंधित परिवहन निगम की बस सोमवार को रायबरेली से 11:45 बजे सुल्तानपुर के लिए निकली थी। बस पर चौरा बाजार अयोध्या निवासी नरेंद्र तिवारी चालक व बीकापुर निवासी सूबेदार यादव परिचालक थेे। करीब एक बजे गौरीगंज के बरनाटीकर के पास पहुंची थी कि बस को ओवरटेक कर आगे आए बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई। चालक जब तक बस को ब्रेक लगा कर रोकता वह हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। बस टकराने के बाद पोल व तार टूटकर बस पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व पावर कॉर्पोरेशन के अफसरों को दी
Author: cnindia
Post Views: 273