www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:18 pm

Search
Close this search box.

ग्राम रोजगार सेवक संघ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

मुख्य मंत्री को दस सूत्री ज्ञापन भेजा

अमेठी। ग्राम पंचायत के रखवालो की सरकार सुन नही रही है। अब अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए। और पैदल मार्च किए। मागो के समर्थन मे जोर दार नारे लगाए। मागो को लेकर प्रदर्शन भी रोजगार सेवक संघ ने किया।
जिलाध्यक्ष रोजगार सेवक संघ पवन कुमार गौतम,जिला महमंत्री शेर बहादुर सिंह,जिला प्रभारी मेवा लाल गौतम ,जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व मे बिकास खण्ड गौरीगंज सभागार मे बैठक हुई। इस दौरान मांग पर चर्चा हुई। मुख्य मंत्री घोषणा लागू करे। मूल ग्राम पंचायत के रिक्त ग्राम पंचायत का काम करेगे। मृतक आश्रित को नौकरी,निधि का भुगतान मनरेगा से केंद्र सरकार के शासनादेश का पालन हो। ईपीएफ कटौती कर यूएएन खातो मे जमा हो। अनुमोदन कर ग्राम पंचायत मे योगदान हो। नियतीकरण कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दे। बकाया मानदेय भुगतान करे। बिल,मास्टर रोल,मांग पत्र पर ग्राम रोजगार सेवक के हस्ताक्षर हो। समस्याओ के जिला/ प्रदेश मुख्यालय पर बैठक माह मे हो। आदि पर चर्चा हुई।
बिकास खण्ड से जिला अधिकारी कार्यालय तक ग्राम रोजगार सेवक संघ ने सडक पर प्रदर्शन किए। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की 04अक्टूबर 2021 की घोषणा को अमल करने के समर्थन मे नारे लगाए। प्रदर्शन मे प्रमोद यादव,शिव सहाय तिवारी,राम वरन,राज कुमारी,यमुना,धन्ञजय मिश्र,आशाराम,प्रदीप गोस्वामी,मनोज कुमार,शिव प्रान,कृष्ण कुमार मौर्य,आरती देवी,सरोज कुमारी,संगीता देवी,आनीता देवी,आरती कनौजिया आदि ने प्रदर्शन कर ज्ञापन उप जिलाधिकारी गौरीगंज को सौपा गया। उन्होने कहा कि शासन तक बात पहुचायी जायेगी। समस्याओ का निराकरण होगा। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को दस सूत्री ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान पुलिस की घेराबन्दी खूब रही।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table