27/12/2024 12:31 am

www.cnindia.in

become an author

27/12/2024 12:31 am

लंबे समय से अच्छी बारिश की आस लगाए किसानों को रविवार दोपहर मे हुई झमाझम बारिश से काफी खुश नजर आए।

गौरीगंज अमेठी कुछ दिनों से तेज धूप व उमस भरी गर्मी होने से किसानों के सामने अपनी फसल को बचा पाने की चिंता सता रही थी। लेकिन, शनिवार की भोर व रविवार दोपहर हुई बारिश से किसान काफी खुश हैं। बारिश होने से व पानी मिलने से खाद का छिड़काव करने में किसान जुट गए। बरसात से सूख रही फसलों में नई जान आ गई है।धान रोपित करने के बाद से बरसात का इंतजार कर रहे किसानों की रविवार को हुई झमाझम बरसात से खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। किसानों को भले ही राहत मिली लेकिन बरसात से दूसरी तरफ रास्तों में कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। गौरीगंज शहर के चौक बाजार, सब्जीमंडी, सैठा रोड सहित अन्य स्थानों पर सड़क पर कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। बारिश के चलते उसम भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली।बरसात खत्म होते ही धूप होने से उमस भरी गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया। हालांकि पूर्व में पड़ी भीषण गर्मी व धूप के चलते उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है। जायस में हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन, बारिश न होने से किसानों को मायूसी हाथ लग सकी।बाजारशुकुल में हल्की बारिश होने के बाद खिली धूप से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान के विभागाध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उन्होंने बताया कि हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table