www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 4:47 am

Search
Close this search box.

दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित बच्चों के लिए खुल रहा बचपन डे केयर सेंटर

उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण पारिशा मिश्रा ने समस्त वासियों को सूचित किया है कि आपके शहर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेन्टर, जिसमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों के लिए विशिष्ट नर्सरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है। प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक बचपन डे केयर सेन्टर, कृष्णानगर क्वार्सी बाईपास एवं विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने विशिष्ट नर्सरी स्कूल में प्रवेश के लिए पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आपके बच्चे में विकास के क्रम जैसे गर्दन स्थिर होना, बैठना, खडा होना, शौच नियन्त्रण, बोलना सही न हों, किसी भी बात को सामान्य बच्चे की तुलना में देर से समझता हो, तेज आवाज पर ही देखता या मुडता हो, चमकीली वस्तुओं को देखकर भी कोई प्रतिक्रिया न करता हो, चलते फिरते वस्तुओं से टकराता हो, अपनी उम्र के सामान्य बच्चे की तरह नहीं बोलता हो, सिर नीचे झुका कर ही चलता हो, सिर देखने में असामान्य सा दिखता हो जैसे कोई भी लक्षण आपको अपने बच्चे में दिखाई देता है तो बचपन डे केयर सेन्टर तक अपने बच्चे को अवश्य लायें। उन्होंने बताया कि बचपन डे केयर 3 से 7 वर्ष के विभिन्न प्रकार को दिव्यांगता से ग्रस्त ऐसे बच्चों का सेन्टर है जहां विशेष अध्यापक-ध्यापिकाओं के सहयोग से उनके बहुमुखी विकास का प्रयास किया जाता है। सेन्टर पर संचालित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सेन्टर पर बच्चों को लाने ले व जाने के साथ ही बच्चों को प्रत्येक वर्ष यूनिफार्म, बच्चों को शैक्षिक सामग्री, फिजियोथेरेपी, स्पीचथेरेपी की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table