कोतवाली क्षेत्र के गांव हस्तपुर में नकली सीमेंट बेचने वाले दो दुकानदारों के यहां कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक दुकानदार के यहां से 22 बोरा व दूसरे दुकानदार के यहां से 11 बोरा नकली सीमेंट बरामद हुआ है।
दिल्ली के कोहीनूर एनक्लेव वेस्ट एंड मार्ग सैदुल्लाजाब थाना महरोली की लांसर्स नेटवर्क के मैनेजर सुनील कुमार का कहना है कि वह जेके सीमेंट कंपनी की ओर से अधिकृत हैं और सीमेंट के असली नकली की पहचान का प्रशिक्षण प्राप्त कर रखा है। उन्होंने सोमवार को स्थानीय पुलिस टीम के साथ गांव हस्तपुर स्थित अजय हार्डवेयर एंड पेंट्स व पवन चौधरी हार्डवेयर की दुकान पर छापेमारी की। अजय के यहां से 22 व पवन के यहां से 11 बोरा जेके कंपनी के नकली सीमेंट के बरामद हुए। बोरों पर कंपनी का लोगो व मार्का गलत तरीके से छपा हुआ था, बनाने की तिथि, पता व बैच नंबर अंकित नहीं था। सीमेंट के नमूने संग्रहित करने के साथ ही दोनों दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार के प्रार्थना पत्र पर दोनों दुकानदारों के विरुद्ध कापी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।