बाराबंकी। जनपद ही नहीं सूबे में अपनी समाज सेवा की भावना को लेकर जो कार्य किसान नेता मुकेश सिंह ने किया वो बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि भी नहीं कर पाए। फिर चाहे रक्तदान शिविर की शुरूआत हो या फिर सामूहिक कन्या विवाह समारोह जिसमें बड़ी संख्या मे गरीबों की कन्याओं को विवाह किसान यूनियन ने मुकेश सिंह के कार्यकाल मे कराकर एक कीर्तिमान कायम किया जिसके बाद तमाम नेताओं ने भी इस प्रयास में और रंग भरे। कम समय में तमाम लोगो के दिलों मे ंस्थान बनाकर दुनिया से विदा हो गए किसान नेता को अभी तक जनपद भुला नहीं पाया है तो भाकियू ने भी उनकी याद में तमाम उन समाजसेवीव कार्यों को जारी रखा जिनका शुभारम्भ मुकेश सिंह के करकमलों से हुआ। शनिवार को इसी क्रम में उनकी जयंती पर भाकियू के तत्वाधान में भाकियू नेताओं ने स्व. मुकेश सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर हर माह में होने वाला स्वैच्छिक रक्तदान जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा की मौजूदगी में तथा ब्लड बैंक प्रभारी बीपी सिंह की देखरेख हुआ। जिसमें 32 लोगों ने पंजीकरण कराया व 25 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। तो वहीं तमाम किसानों ने वृक्षाारोपण कर भी उनको नमन किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल अयोध्या मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, राजेश वर्मा, मीडिया प्रभारी तहसील अध्यक्ष रामसेवक व बहुत से ब्लॉक अध्यक्ष व बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से रक्तदान करने वाले ओम प्रकाश वर्मा बाबादीन अशफाक मोनू वारसी अली अहमद ताजुद्दीन नरेंद्र कुमार आदि रहे।