कोठी, बाराबंकी। सिद्धौर ब्लाक की तेजतर्रार महिला ब्लॉक प्रमुख अपने निजी आवास पर बैठकर आए हुए क्षेत्रीय महिला व पुरुष आगंतुकों की समस्याएं सुनकर जिस विभाग का काम होता है उसी विभाग के संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित करती हैं। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि क्षेत्रीय हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत जनता दर्शन निपटा कर जब चले जाते हैं तो इसके बाद सिद्धौर ब्लाक की लोकप्रियता संघर्षशीलता दुख सुख में साथ देने वाली ईमानदार छवि की युवा तेजतर्रार महिला ब्लाक प्रमुख आरती रावत ने अपने निजी आवास गुलामाबाद मजरे मीरापुर में बैठकर क्षेत्र से आए हुए महिला व पुरुष आगंतुकों को सम्मान के साथ बैठा कर जलपान करा कर इसके बाद समस्या पूछती हैं जो भी और जिस विभाग की समस्या है निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारी के मोबाइल से बात कर जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित करती हैं और इतना ही नहीं जनता की समस्याओं सुनने के लिए 10बजे से अपराहन2 बजे तक मौजूद रहते हैं इतना ही नहीं हैदरगढ़ व सिद्धौर क्षेत्र की जो भी समस्या होती है इसके बाद अपने सरकारी कार्यालय सिद्धौर में बृहस्पतिवार 12रू00 बजे से 3रू00 बजे तक ऑफिस में बैठकर जिस विभाग की समस्या होती है उस समस्या का निदान के लिए बात कराती है वही नाम ना छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि जब से सिद्धौर ब्लाक की ब्लॉक प्रमुख आरती रावत प्रमुख बनी है तब से कोई भी अधिकारी कर्मचारी जनता जनार्दन से दुर्व्यवहार नहीं करता हैं जिस विभाग का काम हो विभाग के कर्मचारी अधिकारी के पास चले जाओ और आरती भाभी का नाम बताओ तत्काल निस्तारण हो जाता है।