www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 1:23 pm

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

हैदरगढ़, बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस जहाँ सभी जगह पूरे हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। तो इसी कड़ी में कस्बा हैदरगढ़ में नगर पंचायत अध्यक्ष हैदरगढ़ आलोक तिवारी, उपजिलाधिकारी सुमित महाजन, पुलिस उपाधीक्षक हैंदरगढ़, मंडी समिति अध्यक्ष हाजी अमीन की अगुवाई में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। सब्जी मंडी वार्ड से निकली रैली नवज्योति गली होते मुख्य चैराहे पहुंची फिर बछरावां तिराहा होते हुए वापस जाकर सब्जी मंडी वार्ड में समाप्त हुई।  सपा नेता व चेयरमैन प्रत्याशी रहे पप्पू सिद्दीकी ने कहा कि आजादी के लिए अमर बलिदानियों ने अपने प्राण हंसते- हंसते न्यौछावर कर दिए थे तब जाकर हमें आजादी का स्वाद चखने को मिला। इस मौंके पर सब्बीर पहाड़ी नगर अध्यक्ष, मेराज राइन, आश मोहम्मद, मेराज इस्ताख, राइन हाजी इस्ताख सभासद, आसिफ कुरेशी, हरीश यादव, मोहम्मद तौकीर राइन, इसरार राई जब्बार राइन, ठुलठुल राइन, सफीक राइन, सब्बीर राइन, सफीक, मुख्तार, अनवर, तौकीन राइन, सरीफ राइन, अनिल, राजाराम मोर्य, अर्पित यादव, मोहम्मद अख्तर राइन, नाइन धौंसी, रईस राइस समेत बड़ी संख्या में नगर के लोग शामिल हुए। इसी तरह त्रिवेदीगंज ब्लॉक मुख्यालय पर श्रीमती अदिति श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील सिंह, प्रधान सचिन सिंह ,सपा नेता रमेश चैधरी ,अम्बर सरण जायसवाल, ग्राम प्रधान छन्दरौली, ग्राम प्रधान राघवपुर, ग्राम सभा  जरौली में प्रधान भालू बाजपेई, ग्राम्य विकास अधिकारी सयंममिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, ग्राम प्रधान ठाकुरपुर दुर्गेश बाजपेई, खैराबीरू संदीप सिंह, प्रधान बेलहरी गुड्डू सिंह, अयन भारत गैस एजेंसी त्रिवेदीगंज पर भूतपूर्व  सैनिक ठाकुर अनुराग सिंह , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदी गंज में अधीक्षक डा प्रणव कुमार, पशु चिकित्सालय में डा ओपी सिहं सरस्वती जयंती इंटर कालेज में प्रधा चार्य अंजनी दुबे द्वारा ध्वजारोहण कर मिष्ठान का वितरण किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table