त्रिलोकपुर, बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिलोकपुर मरीजों को परोसी जा रहे मेडिकल स्टोरों की महंगी दवाएं खुद बीमार पीएससी में दवाए नही नही उपलब्ध है। ऐसे में पीड़ितों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है।
प्रदेश सरकार के मुखिया जहां लाखों खर्च कर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे है।तो वही स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में लगे हैं। विकास खण्ड रामनगर के कस्बा त्रिलोकपुर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर पेट दर्द की समस्या को लेकर रानी आयु 22 व उनके पति निवासी प्यारेपुर पहुंचे थे ऐसे में फार्मेसिस्ट ₹1 पर्चा बनाकर कर थमा दिया । रानी ने कहा कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि हम मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा सकें मेडिकल स्टोरों के सहारे चल रहा पीएससी मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं दर-दर भटक रहे मरीज । यहां हाल इन्ही तक सीमित नही है यहां पर अपनी पीडा को लेकर आने वाले आम जान के लोगों को मेडिकल स्टोर का पर्चा थमा दिया जाता है। ऐसे में पीड़ितों कुछ तो मेडिकल स्टोर से दवा ले लेते है। लेकिन जिनकी स्थित ठीक नही है वह लोग बिना दवा लिए घर खाली हाथ वापस लौट जाते है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा पुरी तरह चैपट हो रही है। फिर एक एक गांव की जनता उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के औचक निरीक्षण करने की राह देख रहे है। जिससे विभाग की काली करतूतें सरकार के सामने आ सके।