www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 6:24 pm

Search
Close this search box.

नेपाल देश में कबड्डी गेम जीत योगेश ठाकुर नें टीम सहित लहराया तिरंगा.

जहांगीराबाद। नगर मोहल्ला न्यू पाठक निवासी योगेश ठाकुर नें किया पडोसी देश में अपने देश का नाम रोशन, नेपाल में जीत कबड्डी टूनामेंट लहराया देश की शान तिरंगा। बेहद निर्धन परिवार से ताल्लुक रखते हें योगेश उनकी माँ राधा देवी मेहनत मजदूरी कर करती हें परिवार का पालन पोषण।जनकारी के मुताबिक नगर निवासी योगेश ठाकुर नें इंटरनेशनल चैंपियनशिप कबड्डी में गोल्ड मेडल दिलाया। योगेश ठाकुर ने अपनी टीम में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया। यह गेम पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें 5 देशों इंडिया नेपाल इंडोनेशिया भूटान श्रीलंका नें भाग लिया। इंडिया की तरफ से अपनी टीम में खेल रहे योगेश ठाकुर जूनियर आईपीसीएफ इंडिया की तरफ से खेल रहें थें। आगे भी देश कौन से उम्मीद है कि वह ऐसे ही अपने देश का नाम रोशन करेंगे। फाइनल में बहुत संघर्षशिल मुकाबले कों पार के अपने देश की शान तिरंगे कों पडोसी देश नेपाल में लहराया। फाइनल के दौरान हुये थें योगेश चोटिल मगर नहीं छोड़ा टीम का साथ। क्षेत्र के खालोर स्टेडियम में करते हें प्रेक्टिस कोच सुनील कुमार कों बताया प्रेरणाशोत्र। आगे भी कबड्डी गेम खेल करना चाहते हें देश का नाम रोशन। पूर्व में नगर लौटने पर किया नगरवासियो नें जोरदार स्वागत।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table