सुल्तानपुर – उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार माफियाओं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाती रही है। राज्य में अपराधियों के खिलाफ भी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति काम करती रही है।यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कई मौकों पर इसका जिक्र भी करते हैं।कि भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतम कार्रवाई जारी रहनी चाहिए भूमि सरकारी हो या निजी,अवैध कब्जे की हर शिकायत पर पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।उत्तर प्रदेश में चाहे सरकारी जमीन हो या किसी गरीब के घर पर दबंग का कब्जा कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता ।मुख्यमंत्री ने कहा है कि भू-माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से जनता में सकारात्मक संदेश गया है।लोगों के मन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास का संचार हुआ है।जहाँ एक तरफ प्रदेश भर में योगी सरकार अवैध निर्माण पर कठोर कदम उठा रही है। वहीं जनपद सुल्तानपुर में अवैध निर्माण चरम पर है।जिसका उदाहरण के लिए रामलीला मैदान के किनारे सड़़क के बगल करोड़ों रुपये कि जमीन गाटा संख्या 247- N.Z.A. खतौनी मे आबादी सड़़क मे अंकित है-।जो सरकार कि नजूल जमीन है।जिस पर प्रॉपर्टी डीलरों ने जबरन निर्माण चालू कर अपने कब्जे में ले लिया।था जिसकी जानकारी एसडीएम व क्षेत्रीय लेखपाल को हुई तो लेखपाल ने मौके का निरीक्षण किया तो नजूल भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लेखपाल के मना करने पर निर्माण कार्य ना बन्द होने पर दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज हुई।अब तो यह देखना कि सरकारी जमीन को दबंग प्रॉपर्टी डीलरों के कब्जे से प्रशासन कैसे मुक्त करायेगी।