www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:29 pm

Search
Close this search box.

पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व मिला सुरक्षा का भरोसा

निंदूरा, बाराबंकी। लखनऊ-कुर्सी रोड पर अमरसंडा स्थित संस्कार ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। जिसके बदले में उपहार स्वरूप पुलिस कर्मियों ने भी छात्राओं को बहन मानते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।बुधवार को रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में शिक्षकों के साथ कुर्सी थाने पहुंची छात्राओं का पुलिसकर्मियों ने अभिनन्दन किया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, एसआई चंद्रकांत सिंह, हेडकांस्टेबल नारेंद्र यादव, अरुण पाल, यशवंत यादव सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की कलाई पर छात्राओं ने रक्षासूत्र बांधा।  थानाध्यक्ष ने सभी को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि सभी निडर होकर पढ़ाई करें व किसी भी जरूरत के समय पुलिस का सहयोग लें।
छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उपहार भेंट किया। इसके पूर्व छात्राओं ने स्कूल के छात्रों की कलाई पर और पौधों को राखी बांधी। प्रिंसिपल उमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। शुभी अली, शालिनी यादव, सुमन द्विवेदी, दीपक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table