सतरिख, बाराबंकी। भाजपा सरकार भले ही समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से ऑफिस आने और जनता की सेवा करने के लिए सख्त हिदायत दे रही हो लेकिन विकासखंड हरख में तैनात अधिकारी कर्मचारी अपने तानाशाही में सरकार की आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को विकासखंड परिसर हरख में देखने को मिला। जहां पर ग्राम पंचायत शरीफाबाद के प्रदीप कुमार जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए महीनो से लगा रहे हैं चक्कर कई किसान जो कोई जन्म प्रमाण पत्र बनवाने तो कोई परिवार रजिस्टर नकल के लिए सारा दिन ग्राम विकास अधिकारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन सब भी क्या जो सारा दिन तानाशाही में मस्त रहे समय लगभग 1040 बजे विकासखंड का अवलोकन करने के बाद यह निकलकर सामने आया कि यहां पर समय से ना तो कोई आता है और ना ही समय से जाता है। समस्त ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्यों को निपटने के लिए एक प्राइवेट दलाल व्यक्ति तैनात किए हुए है। जो सिर्फ और सिर्फ जनता का खून चूसता है और काम के नाम पर वसूली करता है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नियुक्त किया गया प्राइवेट दलाल जिससे स्वयं मुंशी का दर्जा दिया गया है। जो परिवार रजिस्टर नकल जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सभी का शुल्क निर्धारित किया है जो देखा जाए तो भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने की नीति को ठेंगा दिखा रहा है। वहीं उक्त मामले को लेकर जब ब्लॉक के जिम्मेदार वीडियो साहब से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा किसी ग्राम पंचायत अधिकारी को मुंशी रखने का अधिकार नहीं है ना तो ब्लॉक छोड़ दूसरे ब्लॉक में बैठने का अधिकार है वही जब इस संबंध में ऑडियो पंचायत से बात किया गया तो बताया कि किसी सचिव को आपने ब्लॉक में बैठकर दूसरे ब्लॉक में काम करने का अधिकार नहीं है और ना तो कोई प्राइवेट मुंशी रखने का अधिकार है। अब देखने वाली बात क्या है की ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा तैनात किए गए इन प्राइवेट मुंशी को ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी भागते हैं या फिर यूं ही जनता का खून चूसते रहेंगे?