रामनगर, बाराबंकी। जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत विकास खंड रामनगर और सूरतगंज के तराई क्षेत्रों में गिरजा व बनबसा बैराज से छोड़े गए तीन लाख छह हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से दोनो ब्लाकों के तराई क्षेत्रों की फसलें जलमग्न हो गई है। सरयू नदी का जल स्तर 106.070 मीटर के सापेक्ष गुरुवार को 104.436 मीटर रहा। वहीं शुक्रवार को घाघरा का जल स्तर बढ़ने से रामनगर ब्लॉक के मड़ना, लोहटी,तपेसिपाह,लहडरा,आदि दर्जनों गांवों में फसले पूरी तरह से डूबने के कगार पर है।
Author: cnindia
Post Views: 1,218