www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 1:32 pm

13 आईएएस अफसरो के हुए तबादले ,

 

➡लखनऊ – के विजयेन्द्र पांडियन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग बने, पांडियन लखनऊ लौटे,डायरेक्टर इंडस्ट्रीज कानपुर बने, स्टेट जीएसटी की पूर्व कमिश्नर मिनिष्टि अवकाश से लौटी,मिनिष्ती एस. सचिव वित्त विभाग बनाई गईं ,अन्नपूर्णा गर्ग को अहम तैनाती दी गई है ,अन्नपूर्णा गर्ग विशेष सचिव नियुक्ति कार्मिक बनी ,अनीता यादव को आगरा विकास प्राधिकरण से हटाया गया IAS अनिता यादव को प्रतीक्षारत किया गया, एम अरुन्मोली आगरा विकास प्राधिकरण वीसी बनीं, आकांक्षा राणा विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण, राम्या आर विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास,मुकेश चंद्र मुख्य विकास अधिकारी बहराइच बने ,अंकिता जैन मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनीं ,नवनीत सेहारा संयुक्त प्रबंध निदेशक यूपी सहकारी चीनी मिल अरविंद सिंह अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाए गए, दिव्या मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ बने, प्रखर कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ बने

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table