बाराबंकी। शुक्रवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जहांगीराबाद थाना अन्तर्गत एक स्कूल का छज्जा गिरने से घायल बच्चों को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप और पार्टी के अन्य लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे घायल बच्चों के परिवार वालों से मिलें उन्हें सांतत्वना दी और बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों से बात करके हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटना है इस दुख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी बच्चों के परिजनों के साथ खड़ी है। बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
इनसेट
Author: cnindia
Post Views: 13