हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ के दशहरा बाग में शुरू हुआ फन एण्ड फेयर महोत्सव 15 सितम्बर तक चलेगा। 5 अगस्त से शुरू हुआ महोत्सव तय कार्यक्रम के मुताबिक 5 सितंबर तक चलने वाला था। लेकिन अब लोगों की रूचि को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ा दी है।
मेला संचालक फतेहखान ने बताया कि लोग काफी संख्या में आनंद लेने के लिये पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए कार्यक्रम के समापन की तारीख बढ़ा दी गई है। महोत्सव में काफी तादाद में बच्चों के साथ महिलायें और पुरुष भी पहुंच रहे हैं और शाम के समय लोगों के आनंद का बहुत बड़ा साधन बन चुका है। महोत्सव देखने पहुंचे शिवम त्रिवेदी ने बताया कि यहाँ पर दिल और दिमाग को ताजा रखने के लिये सारे साधन मौजूद हैं।
आप बच्चों के झूले के साथ साथ बड़े लोगों के साथ भी इंज्वाय कर सकते हैं। खाने पीने से लेकर खरीदारी करने की भी उत्तम व्यवस्था संचालक फतेहखान द्वारा की गयी है।
इसके बाद ये महोत्सव मुसाफिरखाना सुलतानपुर में होगा! फिलहाल वीकेंड में लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और सबसे खास बात ये है कि यहाँ पर कोई प्रवेश शुल्क नहीं है!
Author: cnindia
Post Views: 2,220