अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ रिक्रूमेंट सेंटर में आज 14वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में विभिन्न राज्यों से आए 1397 जवानों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया, जो 44 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद पूरी तरह से सीआरपीएफ का हिस्सा बने हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महानिदेशक एन.के. सिंह ने जवानों को देश की सेवा में किसी भी परिस्थिति में डटे रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने जवानों की कठिनाईयों और समर्पण को सराहा और प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया।
समारोह के दौरान जवानों ने अपने शौर्य और कर्तव्यपरायणता का प्रदर्शन किया, जो उनके साहस और प्रतिबद्धता का प्रतीक था। यह दीक्षांत समारोह सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, त्रिसुंडी में एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में उभरा, जिसने जवानों की मेहनत और लगन को मान्यता दी।