एक्सपायरी दूध बेंचने वा दबंगई का वैभव बेकर्स पर ग्राहक नें लगाया आरोप
जिले में खाद्य एवं रसद विभाग की लापरवाही के चलते एक्सपायर डेट हुए सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। जनपद के अमेठी तहसील के चाणक्यपुरी गली के पास स्थित वैभव बेकर्स पर एक्सपायरी डेट का सामान देने का आरोप ग्राहक द्वारा लगाया गया है। दूध एक्सपायरी डेट होने की शिकायत पर दुकानदार ग्राहक से दबंगई पर उतर आया और बिल न देकर उल्टा ग्राहक को धमकी देने लगा। मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेठी कस्बे कोतवाली के चाणक्यपुरी का है। यहां अनिल त्रिपाठी द्वारा वैभव ब्रेकर्स से दूध मंगवाया गया। दूध गर्म करते ही वह खराब हो गया, जिसके बाद अनिल त्रिपाठी द्वारा दूध के पैकेट के ऊपर छपे डेट को चेक किया गया तो दूध एक्सपायर हो चुका था।जिसपर ग्राहक द्वारा तुरंत दुकानदार वैभव बेकर्स के पास जाकर शिकायत कर पैसा वापस देने या बिल देने की मांग की गई। इसके बाद दुकानदार दबंगई पर उतर आया और ग्राहक को धमकी देते हुए दुकान से निकलकर भाग जाने के लिए कहा। इस मामले में पीड़ित ग्राहक अनिल त्रिपाठी द्वारा मामले का एक वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है।
रिपोर्ट- सर्वेश त्रिपाठी