www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 2:08 pm

पूरी अकीदत के साथ हजरत इमाम व कर्बला के शहीदों की याद में मनाया गया चेहल्लुम

मसौली बाराबंकी। हजरत इमाम हुसैन एव कर्बला के शहीदो की याद में प्रतिवर्ष सफर महीने के आखिर बुध को ग्राम रामपुर कटरा में चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। मंगलवार की देर रात्रि चैको एव पिंडालो में रखी गयी ताजियों की जियारत के लिए रात्रि भर जायरीन चलते रहे। तथा भोर में निकाला गया ताजियों का जुलुस देर शाम कर्बला पहुँचा जहाँ पर नम आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया।
पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लाह वालेवसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन (रजि0) एव उनके 72 साथियों की शहादत की याद में ग्राम रामपुर कटरा मे मगलवार की शाम को चैको एव भव्य पिंडालो में ताजिये रखे गये और बुधवार की भोर सादगी एव अकीदत के साथ ताजियों का जुलुस निकाला गया। जुलुस निर्धारित मार्गो से घूमता हुआ देर शाम को कर्बला पहुँचा जहाँ नम  आँखों के साथ ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान अंजुमन फिदा जाने हुसैन सहित कस्बा मसौली, बांसा, जकरिया जैदपुर की अंजुमनों द्वारा नोहेख्वानी की गयी तथा अकीदतमंदों द्वारा जगह जगह शबील व पुलाव सहित खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बताते चले कि प्रतिवर्ष सफर के महीने के आखिर बुध को चेहल्लुम मनाया जाता है इस दौरान कई दिन मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे झूले, खिलौनो एव बिसातखनो की दुकाने सजी हुई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table