जैदपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के काशीराम कॉलोनी के निकट बनी मार्केट में न्यू ब्राइट कैरियर एकाडमी का संचालन किया जा रहा था। जिसका खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के उपरांत तत्काल विद्यालय में संचालित कक्षाओं को बंद करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय की मान्यता गुलरिहा गांव स्थित न्यू ब्राइट एकाडमी के रूप में कक्षा 5 तक ही दी गई थी। जिस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी तरीके से काशीराम कॉलोनी केअधिकारी द्वारा निरीक्षण की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Author: cnindia
Post Views: 2,163