हरख, बाराबकी। विकास खड हरख के ग्राम पंचायत पीरपुर से महरुपुर संपर्क मार्ग मुख्य के गांव वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बताते चलें कि पीरपुर से लेकर अकनपुर सुजानीपुर नई बस्ती जाने वाली 2 से 3 किलोमीटर सड़क पिछले 15 सालों से टूटी पड़ी है पर बनने की कोई आस नही दिख रही गांव और शहर में पढ़ रहे युवाओ के लिए स्कूल पहुंचना कठिन है रोगियों और प्रसूति महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है क्षेत्र के विकास में बाधा बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है जहां एक तरफ शासन स्तर से प्रदेश की सभी सड़कों को चकाचक होने का दावा किया जा रहा है वही जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ललित कुमार वर्मा ने बताया कि हम लोग बहुत ही परेशान होते हैं आए दिन कई कई एक्सीडेंट हो जाते हैं गिरकर स्कूली बच्चे चोटिल हो जाते हैं अभी कुछ दिनों से बारिश ज्यादा नही हुई तो सड़क के गडे् दिख रहे हैं। नहीं तो गड्ढे न दिखने पर और ही समस्या होती है। अगर बारिश होती है तो यहां से लोगो का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।
जब इस ग्रामीणों से बातचीत की तो यह सड़क करीब 10 वर्ष से खराब है और इस सड़क से करीबन कई गांव के लोग निकालते हैं जैसे पीरपुर अकनपुर महरुपुर नई बस्ती सुजानीपुर बांदीपुर सात गांव के लोग निकलते हैं हजारों की संख्या में इस सड़क से हर दिन निकलते हैं यहां से ट्रक ट्रैक्टर बोलेरो जैसी हर गाड़ियां निकलती हैं लेकिन निकालने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती है