त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार व जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर गुरुवार को त्रिवेदीगंज ब्लॉक क्षेत्र के लाही गांव स्थित पंचायत घर में ग्राम न्यायालय का विशेष शिविर चकबंदी विभाग की ओर से आयोजित किया गया।
जिसमें चकबंदी सीओ राजेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ कैंप में पहुंचकर एक सौ तीन मामलों का मौके पर नियमानुसार निस्तारण किया। वहीं जमीन का मूल्यांकन, बंटवारा व वसीयत, बैनामा आदि के मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को गांव में ही सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से यह विशेष चकबंदी न्यायालय का आयोजन किया गया है। इस दौरान जमीन संबंधित एक सौ तीन मुकदमों की सुनवाई भी की गई और नियमानुसार निस्तारण किया गया।
इस मौके पर चकबंदी लेखपाल अंकित सिंह, आशीष कुमार मिश्र, जगजीवन, रामलाल किसान मौजूद रहे।