त्रिलोकपूर, बाराबंकी। संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायत पत्र की जाँच करने पहुंचा प्रशासन ने राजस्व टीम व पुलिस जल निकासी की समस्या का किया निस्तारण।
मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर चैकी अंतर्गत निजामपुर गांव दो समुदाय का नाली विवाद तूल पकड़ता जा रहा है संपूर्ण समाधान दिवस मसौली थाने में पीड़ित धर्मानंद पुत्र विशुनदन्त , मोनू पुत्र विशुनदन्त राजू पुत्र विशुनदन्त संदीप पुत्र विशुनदन्त, मतोले पुत्र रामसागर की शिकायत पर निस्तारण करते हुए प्रशासन ने पाइप डाल दिया है।
पीड़ितों का आरोप है कि विपक्षी बीती रात कुलदीप पुत्र राम मनोहर व राजकुमार व राम शंकर पुत्र जगोधर, राम दुलारे पुत्र जगोधर आदि कुछ लोगों को बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर नाली पाइप निकालने के प्रयास किया। तो पीड़ितों ने रात भर जाकर विपक्षियों से पाइप की रखवाली की पीड़ित प्रशासन से मांग की। रास्ता समतलीकरण करने की व जल भराव समस्या से निजात दिलाई जाए। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।