www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:08 pm

Search
Close this search box.

महोत्सव जागरण कवि सम्मेलन, जवाबी कीर्तन की रही धूम

मसौली, बाराबंकी। शक्ति उपासना की प्रतीक माँ दुर्गा पूजा महोत्सव जागरण कवि सम्मेलन, जवाबी कीर्तन की धूम रही। रात्रिभर चले कार्यक्रमो एव माँ के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय रहा।
कस्बा मसौली बाजार में 44 वें दुर्गा पूजा महोत्सव में जनपद के कवि अशोक कुमार सोनी की अध्यक्षता एव राम किशोर तिवारी के संचालन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ स्थानीय कवि राजकुमार सोनी की वन्दना प्रस्तुती से हुई।
कवि सम्मेलन में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कवि निडर होकर समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं और कविता समाज की दर्पण होती हैं। वहीं   कवि अजय प्रधान, कवि रिषभ नाग, फतेहपुर से आये अजय सिंह अटल, मंच का संचालन कर रहे कवि रामकिशोर तिवारी, प्रदीप महाजन, दिव्याशु अवस्थी आगरा से आयी कवियत्री ममता वाणी, डॉ0 कुमार पुष्पेंद्र, नागेंद्र सिंह, रवि अवस्थी आदि ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर आयोजक सोनू जैन, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रेमनन्द वर्मा, आशुतोष अवस्थी, राजेश वर्मा, भुल्लन वर्मा, रमेश रावत,  रामसरन सोनी, डॉ0 शत्रोहन लाल, राजन सोनी, अखिलेश यादव, सन्तोष कुमार नाग,लाल बहादुर वर्मा , पिंकू सैनी आदि भक्तगण मौजूद रहे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table