www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 2:24 am

Search
Close this search box.

गांव के प्रमुख मार्ग पर बजबजा रहा नाली का गंदा पानी, मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार

गांव के प्रमुख मार्ग पर बजबजा रहा नाली का गंदा पानी, मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार
– मार्गो पर भरे गंदे पानी से संक्रामक रोगों का खतरा उत्पन्न – प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में भी बीमारी फैलने की आशंका
-विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ने की उपजिलाधिकारी से शिकायत
हैदरगढ़, बाराबंकी। विकास खंड हैदरगढ़ के खरसतिया ग्राम पंचायत का है। जहाँ पर गांव से आने जाने वाले प्रमुख आरसीसी मार्ग में सरकारी स्कूल के पास हमेशा नाली के गंदे पानी की वजह से मार्ग तालाब में परिवर्तित होकर रह गया है। जिसमें बजबजाते गंदे पानी से उठती बदबू व उससे उत्पन्न तमाम मच्छरो कीड़े मकौड़ों की फौज से जहां एक तरफ संक्रामक रोगों का खतरा सर है वहीं गंदे पानी से होकर निकलने पर अकसर घर से नहा धोकर लोग बाहर जाने के लिये निकलने पर ग्रमीण व नौनिहाल गंदगी से छीप जाते है और उन्हे फिर से नहाने को मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों के बताए अनुसार  पानी रूकने कि समस्या की असली जड़ नाली का पटा होना है। जिसमें बद्री के घर के पास ही दबंगई के बल पर गांव के ही सच्चिदानंद और उनके पुत्र तथा रामसिंह ने अवैध तरीके से नाली को पाट लिया जिस वजह से ये समस्या ग्रामीणों के सामने उत्पन्न हुई। इसके साथ में ही सटा हुआ खरसतिया का प्राथमिक विद्यालय भी है। जहाँ के बच्चे रोज इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं और इस गंदे जलभराव की वजह से किसी भी भीषण बीमारी का शिकार बच्चे हो सकते हैं।
इस मामले को लेकर पूर्व में काफी बार पुलिस में और उपजिलाधिकारी से शिकायत भी हुई है। लेकिन मामला जैसे का तैसे पिछले कई सालों से बना हुआ है, पूर्व प्रधान राम भीख त्रिवेदी के हस्तक्षेप के बाद नाली को खोल दिया गया था लेकिन बाद में फिर दबंगई के बल पर नाली को पाट लिया। पिछले 3 वर्षों से नाली का संक्रमित जल आर सी सी मार्ग पर भरा रहता है।
इस संबंध में जब प्रधान प्रतिनिधि खरसतिया बृजेश यादव से बात हुई तो मौखिक शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने कोशिश की लेकिन नाली के आगे तिवारी जी की जमीन है वो नाली खोलने को राजी नहीं है। साथ ही हमने ये भी कहा कि इसमें ढोला डाल दिया जाये जिससे पानी थोड़ी ही दूर पर स्थित तालाब तक पहुँच जाय तो भी बात नहीं बनी। नाराज ग्रामीणों के साथ साथ स्कुल के प्रधानाचार्य सत्य नाम वर्मा और स्कूल के सभी शिक्षकों सरिता मिश्रा, प्रीति सैनी, शुभम श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव समेत ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के साथ ही जिला पंचायत सदस्य कलावती त्रिवेदी, राम भीख त्रिवेदी ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ मु. शम्स तबरेज खानी से लिखित शिकायत की है।
अब देखना है कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में शिकायत आने के बाद कोई कार्यवाही की जाती है या फिर ऐसे ही मामले को नजरंदाज कर दिया जायेगा और स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ होता रहेगा और संक्रमित बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहेगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table