कांबिंग अभियान में 50 कनेक्शन किये चेक 15 का कटा कनेक्शन 60000 की हुई राज्स्व वसूली
जैदपुर, बाराबंकी। सुबह सुबह बिजली विभाग के लोगों को अपने गांव में देखने से मचा हड़कंप। आलाधिकारियों के आदेशानुसार जैदपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र द्वारा रानीगंज अतरौली में कांबिंग अभियान चलाया गया। जहां 50 कनेक्शन चेक किये गये। जिसमें 15 बकायादारों के कनेक्शन काटने के साथ 60000 राज्स्व वसूली की गयी। और चार बिजली चोरो के विरुद्ध मुकदमा लिख कार्यवाही भी की गयी।
जानकारी के अनुसार आलाधिकारियों के आदेश बिजली की चोरी की रोक थाम व बकाया वसूली के लिये विभागीय टीम गुरुवार को कांबिंग अभियान में रानीगंज, अतरौली में 50 कनेक्शन चेक कर 15 बकायादारों के कनेक्शन को काट कर 60000 रू राजस्व वसूली की गयी। हकीम प्रधान पुत्र जमील, राजकरन पुत्र मोहनलाल, कमलेश पुत्र पांचूलाल बृजेश पुत्र मान सिंह को बिजली चोरी करते हुये पकड़ा गया जिनके विरूद्ध मुकदमा पंजिकृत कर कार्यवाही की गयी।
इस अवसर पर जेई मिर्जा परवेज हुसैन वकार मेहंदी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस संबंध में एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि अभियान के अंतर्गत चेकिंग बकाया वसूली जारी रहेगी।