जैदपुर, बाराबंकी- दुकानें बंद कर कई दुकानदार हुये फरार। मिठाई दूध दही सहित किराने की दुकानों पर छापा मारा और कई नमुने लिये गये।
जानकारी के अनुसार जैदपुर कस्बे में उस समय खाद्य व्यवसाययों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ,जब खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में शामिल पल्लवी तिवारी डाक्टर अंकिता यादव, पवन कुमार वर्मा की नेतृत्व में जांच टीम की सूचना पर क्षेत्र में खाद्य व्यापारियों में खलबली मच गई। जिसकी कस्बे के तमाम दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी और एक दूसरे से संपर्क करते दिखे।
बताते चले कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना के मद्देनजर टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो के पूर्व में खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग द्वारा प्रचार प्रसार के पश्चात बड़ी बाजार में कैंप लगाकर व्यापारियों के खाद लाइसेंस बनाए गए थे।
वहीं जांच टीम द्वारा पावर हाउस के पास सूर्या स्वीट हाउस पर देशी घी का नमूना लेने के साथ 15 किलो के 6 टीन देशी घी सीज किया गया है। वहीं जयसवाल किराना स्टोर पर 150 किलो, इटविल वैट को नष्ट कराया गया। जबकि मोहल्ला छोटी बाजार में शिवपाल के डेरी पर देशी घी के नमूने लिये गये। साथ ही विभिन्न इलाकों में जांच पड़ताल काफी देर तक चलती रही। इसके पश्चात अधिकारियों की टीम द्वारा हरख में भी छापे मारी की गई।
इस संबंध में सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार वर्मा फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जांच में व्यस्त है बाद में बात करेंगे।