www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 4:34 pm

मसौली थाना क्षेत्र कस्बा त्रिलोकपुर में दो दिन पूर्व सोमवार शाम सात बजे सन्दिग्ध परिस्थतियो में लापता हुए इलेक्ट्रीशियन कारोबारी

दो दिन बाद भी लापता हुए बिजली मिस्त्री का नहीं लग पाया कोई बुराई 44
(फाईल फोटो)
त्रिलोकपुर, बाराबंकी- मसौली थाना क्षेत्र कस्बा त्रिलोकपुर में दो दिन पूर्व सोमवार शाम सात बजे सन्दिग्ध परिस्थतियो में लापता हुए इलेक्ट्रीशियन कारोबारी विलास जायसवाल का सुराग अभी तक नही लग पाया है। परिवारीजनों को किसी अनहोनी की आशंका धर कर गई है। जिसको लेकर परिवारीजनों ने मुकामी पुलिस को तहरीर देकर तलाशने की गुहार लगाई है।
बताते चलें मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी वर्षीय विलास जायसवाल (40) सोमवार को रोज मरा की तरह घूमने के लिए घर से निकले थे।  लेकिन सोमवार शाम के निकले जब देर रात्रि वापस नही आए। तब परिजन खोजबीन के लिए निकले खोजबीन के दौरान गदवापुर शारदा सहायक नहर पुल के पहले गदवापुर के कुछ ग्रामीणों शाम आठ बजे देखा था।
इनके छोटे भाई दिनेश जायसवाल ने बताया की विलास भैया घर के मुखिया और शांत मिलनसार व्यक्ति थे इनकी कोई किसी से दुश्मनी नहीं थी विलास के एक लड़की शगुन (20) दो लड़के आर्यन(16) हिमांशु (14) दोनो लड़के विलास की दुकान में मदद करते थे।बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।
परिवारीजनों ने जानकारि देते हु बताया है कि इस संबंध में मसौली पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस के मुतबिक गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table