18/10/2024 11:47 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 11:47 pm

Search
Close this search box.

तीन दिन से लापता बिजली मिस्त्री का संदिग्ध परिस्थितियो में मिला शव

तिरपुरा झाल में उतराता मिला शव
मसौली, बाराबंकी- तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर से संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हुए इलेक्ट्रीशियन व्यवसायी बिलास जयसवाल का शव गुरुवार की सुबह तिलपुरा झाल मे तैरता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन व्यवसायी 40 वर्षीय बिलास जयसवाल पुत्र रामनरेश तीन दिन पूर्व सोमवार से संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गये थे परिजनों ने तलाश के बाद मसौली थाने मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी पुलिस इलेक्ट्रीशियन कारोबारी की तलाश मे जुटी थी कि गुरुवार की सुबह शारदा सहायक डबल नहर पर स्थित तिलपुरा झाल मे ग्रामीणों ने एक लाश को नहर में तेरते हुए देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा कर शव की शिनाख्त कर ही रही थी कि मौके पर पहुंचे परिजनों ने लापता इलेक्ट्रीशियन कारोबारी बिलास जयसवाल के रूप में की। इलेक्ट्रीशियन कारोबारी के शव की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है लाश का पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया है कि मृतक कारोबारी के व्यवसाय मे काफी हानि होने के कारण बीते काफी दिनों से परेशान थे और परिजनों के मुताबिक मानसिक तनाव मे रहते थे शव को नहर से बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table