शहर कोतवाल का हुआ स्थानांतरण, नवागत ने संभाला कार्यभार
एसपी ने कई थाना प्रभारियों को बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर किया इधर से उधर
पत्रकार प्रेस महासंघ ने नवागत व निवर्तमान कोतवाल का पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनंदन
बाराबंकी- जनपद के शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का एसपी दिनेश कुमार सिंह के बेहतर प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर किए तबादलों में रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बतौर हो गया। वही वहां के प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पाण्डेय का टिकैतनगर थाने पर स्थानांतरण हो गया जबकि टिकैतनगर के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा को पुलिस लाइन में किया गया। वहीं पुलिस लाइन से आलोक कुमार वर्मा को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना नियुक्ति की है। जबकि सीतापुर से आलोक मणि त्रिपाठी का स्थानांतरण कोतवाली नगर के बतौर प्रभारी निरीक्षक किया।
बताते चले निवर्तमान कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी के स्थानांतरण पर तमाम गणमान्यों ने उन्हे पुष्पगुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी। जिसमे पत्रकार प्रेस महासंघ के तमाम पत्रकारों ने भी उन्हे पुष्पगुच्छ देकर विदाई देते हुए बताया कि श्री त्रिपाठी जहां जहां भी जनपद में रहे इनके समाजिक सेवा कार्यों व पुलिस की छवि बेहतर करने के प्रयासों को लेकर सदैव याद किया जाएगा। संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने नवागत कोतवाल का तमाम पत्रकारों के साृथ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
वही हरदोई से प्रभारी निरीक्षक पाली से जनपद के कोतवाली नगर के बतौरी प्रभारी निरीक्षक कार्यभार संभालने वाले आलोक मणि त्रिपाठी 2001 बैच के हैं। जो पूर्व में भी एसपी सतीश कुमार, आकाश तोमर, अजय साहनी व अरविन्द चतुर्वेदी आदि आईपीएस के कार्यकाल में जनवद में पूर्व में भी तैनात रहे हैं। जिनका एसपी अरविंद चतुर्वेदी के समय जनपद के थाने रामसनेहीघाट से सीतापुर स्थानांतरण हुआ था। जनपद में बड़ी कार्रवाई में पूर्व में लॉकडाउन के समय 2019 मार्च से लेकर 2020 मार्च के बीच अवैध दारू से लदी करीब कुल मिलाकर 2760 पेटी व 15 गत्ते अवैध अंग्रेजी दारू 31 वाहनों (ट्रक, डीसीएम, लग्जरी कार सहित अन्य वाहन) सहित पकड़ने का कीर्तिमान भी कायम किया था। अभी आते आते एसपी दिनेश कुमार सिंह ने लखनऊ जोन की 67वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं फोटो ग्राफी प्रतियोगिता में पैकिंग, लेबलिंग व फारवर्डिंग में प्रथम व मेडिको लीगल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नवागत कोतवाल ने अपनी प्राथमिकताओं पर बताया कि अपराध नियंत्रण व पब्लिक से मित्रवत व्यवहार से पुलिस की छवि बेहतर करना रहेगा।