बाराबंकी- देवा मेला के तीसरे दिन रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत लोकप्रिय अवधी गायक अवधेश बालेश्वर व साथी कलाकरों के मनमोहक गीतों से हुई। अवधेश बालेश्वर ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत राम जी के आवनवा बाजे घर घर बजनवा गीत से की। इसके बाद दुनिया वाले हमके कहेला बिहारी मितवा गीत पर खूब तालियां बटोरी, इसके बाद उड़त बाकुलवा के सारे लू रोली गीत की प्रस्तुति दी। टीम की साथी कलाकर अंकिता सिंह सूर्यवंशी ने नीक लागे अवध नगरिया आज मिथला नगरिया की प्रस्तुति दी। अगंद राम ओझा ने सोनरा दुकनिया भीड़ लगी को कहता है महगांई है और आइहौ दादा बदल गयी दुनिया की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
Author: cnindia
Post Views: 2,369