पूरा मामला अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव सैनीपुर सेंभुई का है जहां 2018 में वादिनि संगीता वर्मा ने अपनी बेटी से हुए ,दुष्कर्म का आरोप , राजकुमार कश्यप पुत्र रामदुलारे के ऊपर लगाया था ,लगभग छह वर्ष बाद पीड़िता को दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर की विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अपर सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की बेंच ने आरोपी को 10 वर्ष की कठोर सजा से दंडित किया है! वादिनि ने न्याय मिलने पर कोर्ट के साथ साथ अपने अधिवक्ता अंबर राज पांडे का आभार व्यक्त किया,अधिवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार सन,2018 में वादिनि की पुत्री क्लिनिक पर दवा लेने गई थी पर क्लिनिक बंद होने के कारण जब वह रात करीब 10 बजे वापस आ रही थी तभी आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम ,जिसके बाद गौरीगंज थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर!
रिपोर्ट -साहेब अली
Author: cnindia
Post Views: 2,900