02/01/2025 11:53 pm

www.cnindia.in

become an author

02/01/2025 11:53 pm

विद्यालय जा रहे मासूम को अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा मौके पर हुई मौत

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- स्कूल जा रहे मासूम छात्र को पिकअप ने रौंदा घटनास्थल पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल।पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही जांच पड़ताल।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के आरियामऊ निवासी सत्यप्रकाश तिवारी का पुत्र दिव्यांश उम्र करीब 5 वर्ष जो एसएस एकडेमी कोटवाधाम में नर्सरी का छात्र है। रोज की भांति आज शुक्रवार की सुबह वह पैदल स्कूल जा रहा था। स्कूल के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार पिकअप ने छात्रा को कुचलते हुए सनावा की तरफ भाग गया।ग्रामीण ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुचे परिजनों का बुरा हाल है । कोतवाली बदोसराय थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस पहुच गई और भाग रही पिकअप को मरौचा गांव के पास दौड़ाकर पकड़ लिया है।वही शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई कर रही है। शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस कोटवाधाम में तैनात है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं लोगों में दहशत व्याप्त हो गया स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के परिजनों में घबराहट हुआ दहशत का माहौल व्याप्त है आए दिन तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है।
ग्रामीणों ने स्कूल के पास में स्पीड ब्रेकर ना होने पर सवाल उठाते हुए स्थानीय प्रशासन को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है। साथ ही स्कूल के पास में स्पीड ब्रेकर बनवाया जाने की मांग भी की है।
इस संबंध में कोतवाली बदोसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है विधिक कार्रवाई की जा रही।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table