www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 5:00 pm

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने विकास कार्यों और छठ पर्व की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

बाराबंकी- शहर के सुप्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर स्थित परिसर में छठ पूजा के त्योहार को लेकर सूबे के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन जहां सतर्क रहा। वहीं आयोजन स्थल पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री का भव्य स्वागत भाजपाईयों सहित तमाम गणमान्यों ने माल्यार्पण करते हुए किया। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी मंगलवार को रात्रि 8रू00 बजे जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों और छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीयवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं की हकीकत जानी और निकाय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाने तथा नगर के व्यवस्थापन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्रीए.के. शर्मा ने मंगलवार को नगर क्षेत्र स्थित नागेश्वरनाथ तालाब में छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया और क्षेत्र की चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी को छठ पूजा स्थलों की बेहतर व्यवस्था बनाने, लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। पूजा स्थलों में अर्पण कलश बनाने, साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान महादेव और हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। नगर की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, नाली, खड़ंजे, सड़कों, डेंगू, चिकुनगुनिया व मच्छर जनित बीमारियों, संचारी रोगों को हकीकत जानी और लोगों को नगर की साफ सफाई रखने और डेंगू व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नगर साफ और स्वच्छ रहेगा, तो लोगों को बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को खराब स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक कराने तथा नगर की नियमित साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए। पत्रकारों के यूपी बोर्ड मदरसा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले व डीजीपी कानून की बात पर मंत्री ने जवाब ना देते हुए अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गए। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, एडीएम अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ला, मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक अयोध्या श्री वैभव पांडेय के साथ अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table