टिकैतनगर, बाराबंकी- जनपद के कोटवधाम में श्री सत्यनाम सेवा संस्थान के तत्वाधान में पांच कोसी परिक्रमा निकाली गई। जिसकी अगवाई कमोली धाम के साहेब कमलेश दास व मधनापुर के महंत अखिलेश दास द्वारा पांच कोसी परिक्रमा की अगवाई की गई।
साहेब जगजीवन दास का आशीर्वाद लेकर पद यात्रा को कोटवधाम पश्चिम द्वार से प्रारंभ किया गया साहेब पीतांबर दास के दर्शन करते हुए मादरपुर स्थित साहेब मोती दास के दर्शन करते हुए सरदहा धाम साहेब अहलाद दास के दर्शन किया जहां मंदिर पर महंत दीपक दास व महंत कर्मेंद्र दास द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया तत् पश्चात ग्राम भीति में अरविन्द सिंह व ग्राम वशियो द्वारा भक्तों को जल पान कराया गया। उसके पश्चात यात्रा समर्थ स्वामी जगजीवन साहब की तपोस्थली साहेब पूरवा में दर्शन किया और कोटवधाम में परिक्रमा का समापन हो गया।
जिसमें शेषनारायण तिवारी,प्रेम दास,सत्यनाम दास,राघवेंद्र तिवारी, मयंक बाजपेयी व हजारो की संख्या में सत्यनामी भक्त मौजूद रहे।